-खेत पहुंचकर शुरू कराए रोपाई -विधायक बनने के बाद भी गजेन्द्र यादव को अपनी संस्कृति व माटी से है जुड़ाव दुर्ग। सावन लगते ही जोरदार बारिश होने से खेती किसानी के काम में तेजी आई है ऐसे में आज दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव भी अपने खेत पहुँचे और बनिहार संग खेती में हाथ बंटाये। उन्होंने हर साल की तरह स्वयं ट्रेक्टर चलाकर रोपा लगाने के पूर्व अपने खेत की मताई की।बनिहार से खाद की जानकारी लेकर खेत का भ्रमण किये और समय पर निंदाई करने कहा। विधायक बनने के बाद भी श्री यादव छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं माटी से दूर…
Author: admin
दुर्ग । जिला आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक को शहर में होने वाली समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए व कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया गया। हमारी मांग है की रात्रि 10:00 बजे के बाद ठेलो,खोमचे,ढाबा व दुकान को बंद करवाने की मांग की गई है क्योंकि रात्रि कालीन में चौक चौराहा के दुकानों मे मनचले लोग भीड़ लगाकर मस्ती करते रहते हैं इसलिए शक्ति से बंद कराना अति आवश्यक हो गया है चुकी अपने कार्य से देर रात्रि को आने जाने वाले परिवारों को इन चौक चौराहों पर मनचले व असामाजिक तत्वों…
– विभागों में लंबित पेंशन प्रकरण का कराये निराकरण – ऑफिसों में ई-फाईल सिस्टम पर जोर – आधार अपडेशन से स्कूली बच्चे वंचित न हो – शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूरी – कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ प्लस मॉडल पर फोकस करें अधिकारी। जिले को ओडीएफ प्लस श्रेणी में शामिल करने हेतु स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यों के मॉनिटरिंग का कार्य अधिकारियों को सौंपे गये हैं। निर्धारित चेक लिस्ट अनुसार ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन तथा सूखा एवं लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट…
-जन समस्या निवारण शिविर में 136 आवेदनों का मौके पर हुआ त्वरित निराकरण दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत सोमवार को शहर के पटरीपार आदित्य नगर, कुशाभाऊ ठाकरे में वार्ड 14 से लेकर वार्ड 60 तक शिविर में सुबह से ही आम नागरिकों के पहुचने का सिलसिला शुरू हुआ और नागरिको ने शिविर के स्टॉल में पहुँच कर अपनी समस्याए दर्ज कराई।शिविर में महापौर धीरज बाकलीवाल उपस्थित होकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सभापति राजेश यादव,संजय कोहले,दीपक साहू,पार्षद देवनारायण चन्द्राकर,अरुण सिंह,सुश्री जमुना साहू, काशीराम कोसरे, अमित देवांगन, निर्मला साहू,खिलावन मटियारा,काशीराम रात्रे सहित अधिकारियो की मौजूदगी में लोगों की समस्याएं सुनी और निवारण का…
– 10 वर्षीय पोते को दिव्यांग छात्रावास में प्रवेश दिलाने कलेक्टर से लगाई गुहार – जनदर्शन में प्राप्त हुए 205 आवेदन दुर्ग। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर की उपस्थिति में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहंुचे लोगांे से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन मंे पहंुचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 205 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में आवेदन लेकर पहंुचे पदुम नगर चरोदा निवासी ने अपने 10 वर्षीय पोते को दिव्यांग छात्रावास…
दुर्ग। सीआईएसएफ सेक्टर-3 भिलाई द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में सीआईएसएफ से प्रतीभा अग्रवाल डीआईजी, डॉ. ईकबाल, श्री बीजू आर तथा सीआईएसएफ के जवानों ने रक्तदान किया। इस प्रकार जिला चिकित्सालय दुर्ग को 22 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। शिविर में ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, नर्सिंग आफिसर श्रीमती तरुणा रावत, काउंसलर टीएस एंथोनी, लैब इंचार्ज रूपेश सरपे, लैब टेक्नीशियन महेंद्र चंद्राकर, तीरथ यादव, कौशल साहू, हिमांशु चंद्राकर, अशोक मानिकपुरी प्रशिक्षणार्थी यशवंत, डेमन, नम्रता, मानसी उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा और सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना…
दुर्ग। आज जयंती स्टेडियम में आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी का आशीर्वाद लिया, और सपत्नीक शिवकथा श्रवण की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की धर्मपत्नी, श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। हम सभी भाग्यशाली हैं, कि श्रावण मास के पवित्र अवसर पर हमारे शहर में यह कथा आयोजित हो रही है। इस कथा के आयोजक बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के पूरी टीम बधाई के पात्र है।
दुर्ग। शिवनाथ नदी पंप हाउस में आई खराबी अंततः दूर कर ली गई है। एक दो दिनों में जल आपूर्ति सामान्य हो जाएगा। अथक प्रयास के बाद महापौर जी के उपस्थिति मे ट्रांसफार्मर एवं मोटर पंप चालु हुआ। आधी रात 2 बजे तक 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट ट्रांसफॉर्मर के ठीक होने खडे होकर कार्य को पूर्ण रूप से ख़त्म होने तक महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चंद्राकार जल कार्य प्रभारी संजय कोहले, सहायक अभियंता गिरीश दीवान, जल कार्य अधिकारी नारायण ठाकुर, गौरव उमरे, सीएसईबी कॉन्ट्रैक्टर एवं इलेक्ट्रिकल ऑपरेटर के साथ उपस्थित थे। फ़िल्टर प्लांट मे लगातार आई खराबी के चलते महापौर…
दुर्ग । दुर्ग संभाग लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अशोक श्रीवास को पुलगाँव नाला पुलिया के तत्काल मरम्मत करने महापौर धीरज बाकलीवाल ने ज्ञापन सौपा। जिसमें एम.आई.सी. प्रभारी अब्दुल गनी,भोला महोंबिया,पार्षद भास्कर कुंडले, प्रकाश जोशी, पलाश जैन उपस्थित थे। ज्ञापन में महापौर व एम आई सी प्रभारी ने कहा कि पुलगांव नाला की पुल से हर दिन हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं दुर्ग की ओर से राजनांदगांव, बालोद, राजहरा, गुंडरदेही, अंडा, धमतरी जाने के लिए भी इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है। वर्तमान में यह मार्ग अत्यंत जर्जर हाल में पहुंच गया है। लंबे समय से…
दुर्ग । जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर करने लगातार रक्तदाता सामने आ रहे है। इस कड़ी में युवा जितेश जैन ने रक्तदान कर महादान का संदेश दिया। यह रक्तदान उन्होने श्रीमती मोनिका के नवजात शिशु के लिए दिया है। जितेश जैन पिछले 15 वषों से जरुरतमंदो के लिए रक्तादान कर मानव सेवा में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। उनका रक्त गु्रप ए नेगेटिव है। यह रक्तदान श्री जैन ने जिला अस्पताल ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंधकारिणी सदस्य व जीवनदीप समिति…