दुर्ग। जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में श्रीमती योगिता चंद्राकर, सभापति जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति एवं विशेष अतिथि श्रीमती पुष्पा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू सदस्य कृषि स्थायी समिति व अशोक साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्रीमती पूजा कश्यप साहू, उप संचालक उद्यान सह सदस्य सचिव कृषि स्थायी समिति द्वारा सभापति की अनुमति से विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें वर्ष 2024-25 के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना घटक सब्जी क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती अंतर्गत ग्रीन हाऊस, शेडनेट हाऊस व माली प्रशिक्षण एवं राज्य पोषित योजना घटक नदी कछार, सामुदायिक फेंसिंग, पोषण बाड़ी इत्यादि योजनाओं का भौतिक/ वित्तीय लक्ष्य पूर्ति पर चर्चा किया गया। विकास साहू, सहायक संचालक कृषि द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदाय की। अशोक साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा एस.के. बेहरा, बीज प्रबंधक, छ.ग. राज्य बीज निगम को सभी समितियों में मांग अनुरूप तिवड़ा, गेंहू, चना, सरसों बीज की भंडारण संबंधी निर्देश दिये गये। डॉ. एस.पी. सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही जिले में दुग्ध संग्रहण हेतु मिल्क कॉपरेटिव सोसायटी की गठन संबंधी चर्चा की गई। श्रीमती सीमा चंद्रवंशी, उप संचालक उद्यान मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें मछुआ प्रशिक्षण, मत्स्य पालन प्रसार, मत्स्य बीज उत्पादन, स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, किसान क्रेडिट कार्ड, जाल एवं आईस बॉक्स वितरण व अन्य योजना के भौतिक वित्तीय लक्ष्य पूर्ति पर चर्चा किया गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा मत्स्य पालन, गौ पालन एवं उद्यानिकी हेतु लघु एवं सीमांत कृषकों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई। बैठक में धान खरीदी की तैयारी, तांदुला जल संसाधन दुर्ग एवं क्रेडा विभाग के विभागीय कार्यों की भी समीक्षा की गई।
Add A Comment