बैठक में बजरंगियों ने बनाई आगामी कार्यक्रमों की रणनीति
दुर्ग । छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विकास ठाकुर प्रदेश सहमंत्री बनाए गए है। उनकी यह नियुक्ति प्रदेश मंत्री कुणाल चालीसगाओंकर, प्रदेश अध्यक्ष गौतमचंद जैन व प्रदेश संयोजक रतन यादव के सहमति से की गई है। नवनियुक्त प्रदेश सहमंत्री विकास ठाकुर की नियुक्ति की घोषणा छत्तीसगढ़ बजरंग दल द्वारा आयोजित बैठक में की गई। नियुक्ति का सभी कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि व जयघोष से स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। बैठक में मौजूद छत्तीसगढ़ बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव ने कहा कि संगठन का लगातार विस्तार किया जा रहा है। संगठन की बढ़ती लोकप्रियता से युवा खुद छत्तीसगढ़ बजरंग दल का हिस्सा बनते जा रहे है। संगठन से जुझारू व सक्रिय युवाओं को जोड़ा जा रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य सेवा ,सुरक्षा व संस्कार है। जिसे मूर्तरुप देने हर एक बजरंगी कटिबद्ध है। श्री यादव ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों व आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई है। बैठक में छत्तीसगढ़ बजरंग दल के प्रदेश मंत्री कुणाल चालीसगाओंकर, प्रदेश अध्यक्ष गौतमचंद जैन, प्रदेश संयोजक रतन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन राजपूत ,विभाग संयोजक रवि निगम ,विभाग सहसंयोजक कुशल तिवारी, नगर उपाध्यक्ष धनेश दौरा, राजा साहू ,कमलेश यादव,सोमनाथ यादव ,विजय यादव ,अजय सेन ,कमल साहू, ज्योति शर्मा ,अजय बेहरा, इंद्रजीत महराज, भावेश कुमार के अलावा बजरंगी बड़ी संख्या में शामिल हुए।