संगीतमय सत्संग की प्रस्तुति ने बांधी समां
दुर्ग। सर्व सिंधी समाज दुर्ग-भिलाई द्वारा रविवार को पूज्य बहराणा साहेब की 1313 ज्योति कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत शाम को शिवनाथ नदी रोड स्थित पंचवटी मांगलिक परिसर से हुई। शोभायात्रा में शदाणी दरबार रायपुर के संत साई युधिष्ठिर लाल, सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाठा बिलासपुर के साई लालदास के अलावा सिंधी समाज के अन्य संतों ने शामिल होकर आयोजन को दिव्यता प्रदान की। शोभायात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुटे। शोभायात्रा के पूर्व दोपहर में पंचवटी मांगलिक परिसर में संतों का भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सिंध म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर की संगीतमय सत्संग की प्रस्तुति ने समां बांधी। तत्पश्चात साई लालदास साहेब ने प्रवचन के माध्यम से भक्तों का मार्गदर्शन किया। इस धार्मिक आयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा शामिल हुए। उन्होने संतो के दर्शन कर शहरवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान सर्व सिंधी समाज द्वारा श्री वोरा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सर्व सिंधी समाज आसनदास मोहनानी, नारायण मेघवानी, ज्ञानचंद रुचंदानी, अनिल लोहानी, प्रेम शोभानी, राम बख्तयार, नवल हासिजा, महिला मंडल की टीम के अलावा प्रदेशभर से सिंधी समाज के लोग शामिल रहे।