दुर्ग । दुर्ग जिले के समाजसेवी गुरुजी बिसे यादव ने छग विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। करीब 30 वर्षों बाद हुई दोनों की मुलाकात काफी आत्मीयता भरी रही। श्री यादव और डॉ. रमन के बीच राजनीति और समाज हित के कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा में गुरुजी बिसे यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्षों में यादव समाज काफी उपेक्षित रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में यादवों की जनसंख्या लगभग 35 लाख है। वर्तमान सरकार अब यादवों को जनसंख्या के हिसाब से महत्त्व व राजनीति में प्रतिनिधित्व दें।
श्री यादव ने राज्य दुग्ध महासंघ और गौ सेवा आयोग अध्यक्ष जैसे पदों पर यादव समाज के ही योग्य व्यक्ति को प्रतिनिधित्व देने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है। इस दौरान यादव समाज के गहिरा गुरु राजेश यादव, योद्धा नर्तन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव, उपाध्यक्ष हर्ष हिंद यादव भी उपस्थित रहे।
Add A Comment