दुर्ग। श्री सत्य साई सेवा संगठन दुर्ग जिला द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन कर 35 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में जमा कराया गया। रक्तदान जीवनदान इस मूल्यवान और दिव्य सिद्धांत को प्रतिपादित करते हुए श्री सत्य साई सेवा संगठन के दुर्ग जिला के साई भक्तों के द्वारा रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित किए गए। जिसमे समिति के युवक युवतियां विशेष रूप से उपस्थिति होकर रक्त दान में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाए । इनमें से कुछ युवा पहली बार रक्त दान किए। इस रक्त दान शिविर की उल्लेखनीय बात यह रही कि इस शिविर में 11 लोगों ने ्र श्चशह्यद्बह्लद्ब1द्ग रक्त समूह के रक्तदान हुआ। जबकि वर्तमान स्थिति में इस समूह के रक्त की काफी किल्लत हो रही थी। दुर्घटना ग्रस्त कैंसर पीडि़त, सिकलिन मरीज, डेलिवरी केस के लिए 11 ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध होने से राहत मिल सकती है। इस सेवा एवम रचनात्मक कार्य में जिनकी गरिमा मय उपस्थिति और उल्लेखनीय भूमिका थी जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ हेमंत साहू तथा श्री सत्य साई सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के उप प्रांताध्यक्ष टी रामाराव, विनोद अग्रवाल, राज्य मेडिकल इंचार्ज अंजलि पिल्लै, शालिनी महेश दुर्ग जिला संयोजक संदीप नायडू, जिला मेडिकल इंचार्ज दिलीप ठाकुर, श्री निवास राव, गौरव ठाकुर, आरके तिवारी, हरिश्चंद्र ठाकुर, संजय कानखोजे, सुंदर बंसल, संतोष वर्मा, उमेद साहू, नवीन त्रिपाठी, रंग दमन राजपूत, डॉ चंद्रकला जोशी, सुशीला साहू, अन्नपूर्णा राव, राजेंद्र मरकाम, अजय सोनी राजेंद्र साहू, देवकुमार साहू, सुखचंद साहू, सुहासिनी राव, पूजा साहू, दिव्यांशु पाण्डेय, विजय सोनी, साथ ही ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण अग्रवाल, प्रभारी डॉ पीयूष श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सहयोगी डॉ प्रिया वर्मा, डॉ प्रियंका साहू के सहयोगी वरिष्ठ लैब तकनीशियन रोशन सिंह, लैब सुपरवाइजर रूपेश सपरे, सूरज, तीरथ, दिनेश, स्टाफ नर्स तरुणा रावत, काउंसलर टीएस एंटोनी माला, पैरा मेडिकल छात्र यशवंत, रिया रुचि मानसी धनेश्वरी, मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर का सहयोग रहा।
Add A Comment