दुर्ग । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ आर्ट ऑफ़ लिविंग जीपी ( गवर्नमेंट प्रोगाम ) डेस्क के सदस्यों ने मुलाकात की।
आर्ट ऑफ़ लिविंग जीपी डेस्क छत्तीसगढ़ स्टेट डायरेक्टर डॉ. शैलजा चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा चलाए जा रहे स्कूल एवं सोशल प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री श्री साय को दी एवं विश्व प्रसिद्ध आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स करने से होने वाले फायदे से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। साथ ही उनसे सुदर्शन क्रिया का अनुभव लेने का आग्रह किया गया। 27 नवंबर से बेंगलुरु आश्रम में आयोजित छत्तीसगढ़ स्पेशल कार्यक्रम के संबंध में उन्हें बताया गया। छत्तीसगढ़ से इस कार्यक्रम में लगभग 700 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री को टीम ने अंतरराष्ट्रीय आश्रम बेंगलुरु आने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए निकट भविष्य में बेंगलुरु जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक हरजीत, स्टेट काउंसिल मेंबर रायपुर श्रीमती पूजा अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, स्टेट काउंसिल मेंबर जगदलपुर गौरव यादव,ं सुकमा जिला समन्वय विश्वजीत चौहान मौजूद रहे।
Add A Comment