बाबा के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण का केन्द्र
दुर्ग । आध्यात्मिक एवं सेवाकार्यों में अग्रणी श्री सत्य साई सेवा समिति द्वारा कसारीडीह स्थित वार्ड-44 के प्रशांति निलियम मंदिर में श्री सत्य साई बाबा का 99वें जन्मोत्सव धूमधाम के साथ समारोहपूर्ण मनाया गया।
जन्मोत्सव में संगठन द्वारा निर्देशित और समिति द्वारा संचालित बाल विकास नौनिहालों के द्वारा मूल्यवान प्रेरक नाटक नृत्य बाबा के दिव्य सिद्धांत राम सेवा के अंतर्गत समिति के गोदग्राम कोकड़ी के बाल विकास के नौनिहालों द्वारा राउतनाचा, सुआगीत की प्रस्तुति दी गई। जो आकर्षण का केन्द्र रही। जन्मोत्सव समारोह में दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। विशेष अतिथि वार्ड-44 के पार्षद प्रकाश जोशी थे। इस अवसर पर सेवाभावी कार्यों के लिए डॉ. राघवेंद्र वर्मा चेस्ट फिजिशियन, डॉ. मानवेंद्र जांघेल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनिल विवेक सिन्हा मेडिकल ऑफिसर, डॉ. अविनाश गुप्ता, डॉ.सोनिया हिशिकर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. अभिषेक खरे दंत चिकित्सक, डॉ. हर्षिता तिवारी दंत चिकित्सक, डॉ. पायल पाटिल दंत चिकित्सक, अरुण सिंह पूर्व नेत्र सहायक अधिकारी जिला चिकित्सालय डॉ. प्रवीण अग्रवाल प्रभारी ब्लड बैंक डॉ.पीयूष श्रीवास्तव प्रभारी ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के साथ पुलगांव नाका स्थित वृद्धाश्रम के मैनेजर दीपक चपरिया का सम्मान कर उनके सेवाभावी कार्यों की सराहना की गई।इस अवसर पर श्री सत्य साई सेवा समिति के बीपी पांडे, आईएल साहू , हरिश्चंद ठाकुर, दिलीप ठाकुर, यमला साहू, मीना पांडे, कनक लता कटरे, मंजू तिवारी, चन्द्रकला जोशी, गायत्री ठाकुर, पल्लवी देशपांडे, लता चौधरी, इंद्राणी मिश्रा, इंद्राणी अग्रवाल, वी अन्नपूर्णा राव, सरस्वती साहू ,मीरा राजपूत, श्री निवास राव, सौरव पाण्डेय, नवीन त्रिपाठी, अरुणेश श्रीवास्तव, रंगदामन राजपूत, राजेंद्र साहू, राजकुमार साहू के अलावा बड़ी संख्या में समिति के सदस्य शामिल हुए।