दुर्ग। प्रथम घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित कैडेटों, एनसीसी अधिकारियों एवं सैन्य कर्मियों के द्वारा 76 वीं एनसीसी दिवस के अवसर पर सामाजिक सेवा के तहत् जिला अस्पताल दुर्ग में ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान किया गया। इस रक्तदान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाक्टर व्ही. एस. राव सहायक नेत्र चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल दुर्ग, एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजकुमार गड़पायले, ले. पंकज पटेल, एवं रक्तदान करने वाले एनसीसी कैडेट सीमांचल पंडा, बिकास कुमार साहू, प्रशांत सोनी, वेदप्रकाश गायकवाड़, टीकेश्वर, एवं जी मुरली राव शामिल थे। शिविर में बालिका कैडेटों के स्वास्थ्य के लिए जागरुकता व्यख्यान के लिए दुर्ग के वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डाक्टर श्रीमती मानसी गुलाटी विशेष रूप से उपस्थित हुये एवं कैडेटों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक किये।
Add A Comment