दुर्ग। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दुर्ग के जिला अध्यक्ष शत्रुघन साहू के नेतृत्व में आज कलेक्टर से मुलाकात कर मत?दाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जिले में में संचालित है जो कार्य बीएलओ द्वारा विभिन्न बूथों में वार्डवार ‘किया जा रहा है। विगत दिवस शास्त्री नगर कैंप में नशे में धुत युवक द्वारा बीएलओ शिक्षिका को खुले आम धमकी दिये जाने की खबर अखबार व सोशल मीडिया में के माध्यम से संज्ञान में आया है। उक्त घटना के बाद से वार्डों में कार्य कर रहे शिक्षकों में भय का वातावरण है। अत: भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो के लिए उचित व ठोस कदम उठाया जाय। साथ ही शिक्षिका को पूर्ण सुरक्षा प्रदान किया जाय।
आगामी नगरीय निकाय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण शीतकालीन अवकाश अवधि को छोड़कर आयोजित किया जाने तथा लोकसभा निर्वाचन में अहिवारा विधानसभा अंतर्गत अतिरिक्त मतदान अधिकारी के रूप में कार्य करने वाले कर्मचारियों का मानदेय भुगतान अविलंब कराया जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश पांडेय, जयंत यादव, कमल वैष्णव, विरेन्द्र वर्मा, संजय चंद्राकर, राजेश चन्द्राकर, किशन देशमुख, चन्द्रहास साहू, टामिन वर्मा, अमिता हरमुख, राजेश्वर देशमुख , राहुल झा, अब्दुल वहाब खान शिक्षक उपस्थित रहे।
Add A Comment