-रंगोली व पूजा की थाल सजाओ प्रतियोगिता में आकर्षक कलाकृतियो ने श्रद्धालुओं का जीता दिल, महोत्सव का समापन आज
दुर्ग। कसारीडीह सिविल लाइन स्थित प्रसिद्ध श्री साई बाबा मंदिर में 48वें वार्षिक साई महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं के अलावा जनप्रतिनिधि भी दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, समाजसेवी सुश्री पायल जैन, पार्षद नजहत परवीन,पूर्व पार्षद अल्ताफ अहमद के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्री साई बाबा की पूजा अर्चना कर शहर की सुख समृद्धि के लिए कामना की। दोपहर बाद रंगोली व पूजा की थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कुछ प्रतिभागियों ने श्री साई बाबा की हुबहू तस्वीर बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। गढबो नवा छत्तीसगढ़, पर्यावरण, शिक्षा व अन्य विषयों पर रंगोली की संदेशवाहक कलाकृतियो ने निर्णायक मंडल को भी काफी प्रभावित किया। पूजा की थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक थाल सजाने की कला का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। रंगोली व पूजा की थाल सजाओ प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान आयोजन समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी कला की सराहना की गई। दोनों प्रतियोगिताओं के परिणाम 19 दिसंबर, गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किए जाएंगे। साई महोत्सव के दौरान सार्वजनिक श्री साई महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, शिवाकांत तिवारी, सह सचिव संतोष यदू , कोषाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, प्रचार सचिव सुरेश साहू, अजय सुरपाम, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद वोरा, कौशल किशोर सिंह, डॉ. सुधीर हिशिकर, संजय लाखे, विनय चंद्राकर, संतोष खिरोड़कर, गणेश निर्मलकर, नरेंद्र राठी, राकेश सेन, सुनील श्रीवास्तव, नारायण दत्त तिवारी, मुरलीधर राउत, नितिन शेंडे, पंडित शरद दुबे, अरविंद लोखंडे, प्रशांत राउत, श्रीधर भजने, रोमनाथ साहु, प्रभाकर राव पाटने, विपिन बोहरा, जयंत खिरोडकर, अनिकेत यादव, प्रीति राजपूत, संध्या साहू, दीप्ति राउत के अलावा अन्य सदस्यगण व श्रद्धालु व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। इसके पहले महोत्सव के प्रथम दिन रात में छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम की छटा बिखरी। प्रसिद्ध लोक कलाकार पुराणिक साहू कृत लहरगंगा के कलाकारों ने अपने गीत संगीत व नृत्य की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर बतौर अतिथि शामिल हुए। विधायक द्वय ने आयोजन की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं को साई महोत्सव की बधाई दी। इस दौरान दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने आयोजन समिति की मांग पर सिविल लाइन क्वार्टर ग्राउंड कार्यक्रम स्थल पर डोमशेड निर्माण के लिए 20 लाख की राशि देने की घोषणा भी की। साई महोत्सव का 14 दिसंबर को समापन होगा।अंतिम दिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया है। रात्रि 8 बजे श्री साई बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।शोभायात्रा उपरांत महोत्सव का समापन होगा।