भव्य शोभायात्रा के साथ महोत्सव का समापन
दुर्ग। कसारीडीह सिविल लाइन स्थित प्रसिद्ध श्री साई बाबा मंदिर के 48वें वार्षिक साई महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दिनभर मंदिर में साई भजन की धूम मची रही। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारे लगी रही। दोपहर में महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं ने हजारों की संख्या में शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण कर कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।महाप्रसादी ग्रहण करने पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, नगर निगम सभापति राजेश यादव, समाजसेवी चतुर्भुज राठी, डॉ.मानसी गुलाटी, छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रदेश मंत्री अशोक राठी, निगम एमआईसी सदस्य संजय कोहले, भोला महोबिया, सत्यवती वर्मा, पार्षद प्रीति गीते, प्रकाश जोशी, नजहत परवीन, पूर्व पार्षद अल्ताफ अहमद, प्रकाश गीते, युवा कांग्रेस नेता संदीप वोरा, सुमित वोरा, गौरव उमरे, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्य, आशीष
निमजे, दीपक चोपड़ा, डॉ. सुनील साहू, जन समर्पण सेवा संस्था अध्यक्ष बंटी शर्मा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मंदिर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ पंगत पर बैठकर महाप्रसादी ग्रहण की। शाम को श्री साई बाबा की महाआरती उपरांत श्री साई बाबा की भव्य शोभायात्रा (पालकी यात्रा)निकाली गई। यह शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ साई मंदिर से शुरू होकर सिविललाइन, पदमनाभपुर, मुक्तनगर, आदर्श नगर, कन्हैयापुरी चौक, आजाद चौक, कसारीडीह चौक पहुंची। शोभायात्रा का पूरे रास्ते भर श्रद्धालुओं द्वारा आतिशबाजी कर जगह-जगह स्वागत किया गया, वहीं कई श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा के स्वागत में अपने-अपने घरों के सामने दीपक जला रखे थे। जिससे शोभायात्रा के दौरान क्षेत्र में दिवाली का माहौल बना।
कसारीडीह चौक से शोभायात्रा मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। देर रात्रि श्री साई बाबा की सेज आरती उपरांत तीन दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ। साई महोत्सव के अंतिम दिन महाप्रसादी वितरण एवं शोभायात्रा में सार्वजनिक श्री साई महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, शिवाकांत तिवारी, सह सचिव संतोष यदू , कोषाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, प्रचार सचिव सुरेश साहू, अजय सुरपाम, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद वोरा, कौशल किशोर सिंह, डॉ. सुधीर हिशिकर, संजय लाखे, विनय चंद्राकर, संतोष खिरोड़कर, गणेश निर्मलकर, नरेंद्र राठी, राकेश सेन, सुनील श्रीवास्तव, नारायण दत्त तिवारी, मुरलीधर राउत, नितिन शेंडे, पंडित शरद दुबे, अरविंद लोखंडे, प्रशांत राउत, श्रीधर भजने, रोमनाथ साहु, प्रभाकर राव पाटने, विपिन बोहरा, जयंत खिरोडकर,अतुल मडरिया, अनिकेत यादव, अरुण मिश्रा, प्रीति राजपूत, संध्या साहू, दीप्ति राउत के अलावा अन्य सदस्यगण व श्रद्धालु व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।