सांई मंदिर में प्रतिभाओं को मिला मंच,विजेता किए गए पुरस्कृत
दुर्ग । कसारीडीह सिविल लाइन स्थित प्रसिद्ध श्री सांई बाबा मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय 48वें वार्षिक श्री सांई महोत्सव पर आयोजित रंगोली, ड्राइंग, मेहंदी एवं पूजा की थाल सजाओ प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गरिमामय समारोह में अतिथियों एवं साईं मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड के रुड़की में आयोजित इंडिया बिगेस्ट टीवी रियालिटी शो हुनर का मंच के मेगा आडिशन के फायनलिस्ट दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चे विवेक यादव, नेमन बोरकर, आयुष गुप्ता आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने सुरधारा म्यूजिकल फाउंडेशन के कलाकारों के साथ अपने गीतों की प्रस्तृति देकर समारोह में सबका दिल जीत लिया। सांई मंदिर समिति द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में अपोलो नर्सिंग कालेज अंजोरा के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए। विजेता व सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे प्रतिभागियों के प्रतिभा में निखार आता है। निश्चित रुप से यह प्रतिभागी आगे चलकर अपनी कला के माध्यम से दुर्ग का देश व प्रदेश में नाम रौशन करेंगे। प्रतियोगिताओं के घोषित परिणाम के अनुसार रंगोली प्रतियोगिता के ए वर्ग में प्रथम दिशा कौशल, द्वितीय शिया उके, तृतीय अनन्या देशमुख, बी वर्ग में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से अंजल यादव व प्राची लिमेश रहे। इस वर्ग में द्वितीय कविता देशलहरे व तृतीय स्थान रेणु साहू ने प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता के ए वर्ग में प्रथम पूर्वी सेन, द्वितीय याशी साहू, तृतीय शिवानी देशमुख, बी वर्ग में प्रथम घनश्याम यादव, द्वितीय नव्या गुप्ता, तृतीय प्राची गुप्ता, मेहंदी प्रतियोगिता के ए वर्ग में प्रथम आकांक्षा साहू, द्वितीय डाली साहू, तृतीय आफरीन बानो, बी वर्ग में प्रथम आयुषी नंदनवार, द्वितीय राबिया फातिमा, तृतीय टीनू साहू एवं पूजा की थाल सजाओ प्रतियोगिता के एक वर्ग में प्रथम सोनाक्षी नायक, द्वितीय ओजसी ठाकुर, तृतीय गरिमा गायकवाड़, बी वर्ग में प्रथम स्नेहा हाजरा, द्वितीय साक्षी तंबोली, तृतीय वर्षा हासवानी ने प्राप्त किया। पूजा की थाल सजाओ प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन के लिए भारती नामदेव और प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष सहयोग के लिए सन साइन स्कूल की शिक्षिका भावना अग्रवाल को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता शिवाकांत तिवारी व प्रीति राजपूत के संयोजन एवं संध्या साहू, तृप्ति राऊत, नारायणदत्त तिवारी, गुनगुन राऊत के सहयोग से आयोजित किए गए।प्रतियोगिता में निर्णायक प्रसिद्ध कलाकार रोहिनी पाटणकर, रश्मि अग्रवाल, अनिता तिवारी,सुश्री पायल जैन, डॉ. ज्योति धारकर, मनीष ताम्रकार, लता तिवारी, श्वेता तिवारी, मनीष कोठारी, वर्षा साहू थे। पुरस्कार वितरण समारोह में सार्वजनिक श्री सांई महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, सहसचिव संतोष यदु, प्रचार सचिव सुरेश साहू, अजय सुरपाम, कार्यकारिणी सदस्य कौशल किशोर सिंह, नरेंद्र राठी, संतोष खिरोड़कर, प्रकाश शिवणकर, जयंत खिरोड़कर, श्रीधर भजने, नारायणदत्त तिवारी, मुरलीधर राऊत, सूरधारा म्यूजिकल फाउंडेशन की डायरेक्टर ज्योति ध्रुव के अलावा प्रतिभागी व श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।