-विष्णु के सुशासन में दिव्यांगजनों को मिल रहा सम्मान
– समाज कल्याण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी पहुंची वृद्धाश्रम
-कलेक्टर के अभिवादन से अभिभूत हुए वृद्धजन
दुर्ग। शासकीय वृद्धाश्रम पुलगांव दुर्ग में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह अन्तर्गत वरिष्ठजन, दिव्यांगजन, एवं ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मिलित करते हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विष्णु के सुशासन में दिव्यांगजनों को सम्मान मिल रहा है। समाज कल्याण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी सम्मिलित हुई। इस दौरान उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। जिसमें श्रीमंत झा., अनुराग सिंह, सुश्री संगीता मसीह शामिल है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त जनों को अवगत कराते हुए सभी का अभिवादन किया और वृद्धजनों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूंछा। कलेक्टर को अपने बीच पाकर वृद्धजन अभिभूत हुए और वृद्धाश्रम में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकजनों को श्रीफल व साल से सम्मान किया गया। साथ ही चिन्हांकित पात्र दिव्यांगजनों को जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक उपकरण एवं सामग्रियां प्रदान की गई। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अपने कर कमलों से राजू यादव (नंदिनी खुंदनी), मनोज प्रताप सिंह (सेक्टर-11 जोन-2 खुर्सीपार भिलाई), आबिद हुसैन (ओम शांतिपारा भिलाई-3), कु संतोषी यादव जयंती (सिकोला बस्ती) को बैटरी ट्रायसायकल एवं श्रीमती सुकवारो बाई यादव (पोटियाकला), पुसउ साकरे (सुपेला भिलाई) को सामान्य ट्रायसायकल एवं नारायण साहू, (सिरसाकला), भावना पठारी (कृष्णानगर सुपेला मिलाई) व श्रीमती शशीकला खोब्रागडे (सिकोलाभाठा) को श्रवण यत्र का प्रदान किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अमित परिहार, मुस्कान विद्यालय के संचालक अजय कांत भट्ठ तथा विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Add A Comment