सीताअम्मा मंदिर देवी सीता को समर्पित है. रामायण के अनुसार, रावण ने उन्हें यहीं बंधक बनाकर रखा था, जबकि सीता प्रतिदिन भगवान राम से बचाव के लिए प्रार्थना करती थीं.
इस मंदिर में देवी सीता की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भव्य समारोह की योजना बनाई जा रही है. आइए जानते हैं कहां होने जा रही है माता सीता की मूर्ति की प्रतिष्ठा, जिसके लिए अयोध्या की सरयू नदी का पानी ले जाया जाएगा.