दुर्ग। सिंधी समाज के लोग श्री रामलला धाम अयोध्या और काशी विश्वनाथ बनारस के तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पर 27 जुलाई को स्पेशल ट्रेन झूलेलाल एक्सप्रेस से जाएंगे। श्रद्धालुओं के इस जत्थे को दुर्ग रेल्वे स्टेशन में प्रात: 11 बजे शदाणी तीर्थ के संत सांई युधिष्ठिर लाल हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। बाबा गुरुमुखदास युवा मंडल एवं सिंधी समाज द्वारा आयोजित इस धार्मिक यात्रा में श्रद्धालुओंं को श्री सिन्धु अमरधाम आश्रम झूलेलाल मंदिर के संत सांई लालदास का सानिध्य मिलेगा।
इस धार्मिक यात्रा को लेकर सिंधी समाज के लोगों में उत्साह का माहौल है। धार्मिक यात्रा पर जाने अब तक 100 से अधिक सिंधी समाज के लोगों ने अपना पंजीयन करवा लिया है।
Add A Comment