दुर्ग । जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर करने लगातार रक्तदाता सामने आ रहे है। इस कड़ी में युवा जितेश जैन ने रक्तदान कर महादान का संदेश दिया। यह रक्तदान उन्होने श्रीमती मोनिका के नवजात शिशु के लिए दिया है। जितेश जैन पिछले 15 वषों से जरुरतमंदो के लिए रक्तादान कर मानव सेवा में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। उनका रक्त गु्रप ए नेगेटिव है। यह रक्तदान श्री जैन ने जिला अस्पताल ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंधकारिणी सदस्य व जीवनदीप समिति आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर के मार्गदर्शन में किया। उनके रक्तदान करने पर जीवनदीप समिति सदस्य प्रशांत डोंगावकर ,सतीश सुराना एवं चिकित्सकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक की नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सती गुप्ता,काउंसलर एंथोनी, लैब इंचार्ज रूपेश सरपे,लैब टेक्नीशियन दिनेश,तीरथ, निगार,कौशल,हिमांशु,माला प्रशिक्षणार्थी गोवर्धन, डेमन, भारती,वीणा, प्राची ने सेवाएं दी।
Add A Comment