दुर्ग । दुर्ग संभाग लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अशोक श्रीवास को पुलगाँव नाला पुलिया के तत्काल मरम्मत करने महापौर धीरज बाकलीवाल ने ज्ञापन सौपा। जिसमें एम.आई.सी. प्रभारी अब्दुल गनी,भोला महोंबिया,पार्षद भास्कर कुंडले, प्रकाश जोशी, पलाश जैन उपस्थित थे।
ज्ञापन में महापौर व एम आई सी प्रभारी ने कहा कि पुलगांव नाला की पुल से हर दिन हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं दुर्ग की ओर से राजनांदगांव, बालोद, राजहरा, गुंडरदेही, अंडा, धमतरी जाने के लिए भी इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है। वर्तमान में यह मार्ग अत्यंत जर्जर हाल में पहुंच गया है। लंबे समय से मरम्मत न होने की वजह से पुलिया को पार करने में डर लगा रहता है। इस मार्ग से भारी वाहन गुजरते हैं। मरम्मत न होने से पुलिया क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। भविष्य की जान माल के नुकसान एवं संभावित हानि को देखते हुए इस पुलिया का मरम्मत जल्द किया जाना जरूरी है। इस संबंध में इंजीनियर अशोक श्रीवास से गहन चर्चा की गई। चर्चा में श्री श्रीवास ने बताया कि विगत दिवस पुलगांव पुल पर एक तरफ दोनो सिरे को बंद कर कांक्रीट से गड्ढे भर दिये गये थे। जिसे रात को अज्ञात लोगो द्वारा दोनो सिरे के बेरिंगेट निकालकर यातायात के लिए खोल दिया गया, जिसके कारण की गई कांक्रीट की परत निकल गई और पुनः गड्ढे निर्मित हो गये। जिसे मौसम खुलते ही पुनः भरने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रात्री में फोर्स लगाकर कम से कम सात दिन यातायात बंद रखना पड़ेगा जिससे कांक्रीट सेट हो जाये अन्यथा बार-बार इस कार्य को कराना विभाग के लिए संभव नहीं होगा।
Add A Comment