दुर्ग । जिला आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक को शहर में होने वाली समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए व कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया गया। हमारी मांग है की रात्रि 10:00 बजे के बाद ठेलो,खोमचे,ढाबा व दुकान को बंद करवाने की मांग की गई है क्योंकि रात्रि कालीन में चौक चौराहा के दुकानों मे मनचले लोग भीड़ लगाकर मस्ती करते रहते हैं इसलिए शक्ति से बंद कराना अति आवश्यक हो गया है चुकी अपने कार्य से देर रात्रि को आने जाने वाले परिवारों को इन चौक चौराहों पर मनचले व असामाजिक तत्वों जैसे लड़कों की टोली का सामना करना पड़ता है देर रात मनचले लड़कों की टोली अपने वाहन को बीच रोड पर ही खड़े कर देते हैं तथा अनेक टोलियों में विभिन्न प्रकार के नशे करने वालों की संख्या अत्यधिक रहती है जिनके द्वारा सामान्य राहगीरों के साथ बदतमीजी करने की भी कोशिश की जाती है तथा मारपीट, खून खराबा होने की प्रबल संभावना बनी रहती है जिससे शहर का माहौल बिगड़ रहा है कई ऐसी घटनाएं घट चुकी है परंतु सामान्य लोग इस जंजाल में नहीं पढऩा चाहते हैं जिस वजह से पुलिस थाने तक इसकी जानकारी नहीं लग पाती है इस समस्या से निजात पाने के लिए समय पर दुकानें बंद हो जाने पर होने वाली घटनाओं में कमी आएगी ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश सहसंयोजक शिव चन्द्राकर,जिला संयोजक अनूप गटागट, सहसंयोजक जवाहर जैन, सुदीप अग्रवाल, अमर भोई, राम कुमार ठाकुर, एडवोकेट ऋषिकांत तिवारी, पार्षद काशीराम कोसरे, उदय शंकर त्रिपाठी, डॉ विजय गुप्ता, मनोज दानी, निशीकांत मिश्रा, अभिषेक मनहरे,कुंदन साहू, सहसंयोजक आनंद अग्रवाल, सुरेश गिलानी उपस्थित थे।
Add A Comment