दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को रेल्वे स्टेशन का घेराव कर यात्रियों की सुविधा के लिए 72 रद्द ट्रेनों को वापस चालू करने की मांग की गई। इस दौरान रेलमंत्री और डीआरएम के नाम मुख्य स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा गया। यह घेराव प्रदर्शन पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में किया गया। पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि रेलवे द्वारा लगातार आमजन रेलयात्रियों की उपेक्षा की जा रही है। लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। वर्तमान में 72 से अधिक ट्रेनों को राजनांदगांव कलमना रेलखंड के बीच तीसरी लाईन जोडऩे के नाम पर रद्द कर दिया गया है। जिससे 4 अगस्त से 19 अगस्त के बीच 72 यात्री ट्रेने प्रभावित रहेगी। रेलवे का यह कदम बेहद ही गैर जिम्मेदाराना है। ऐसे समय में जब देश का प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन है, छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार हरेली है। इस समय इतनी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाना रेल यात्रियों के ऊपर अत्याचार है। रेलवे को यदि मेंटेनेंस करना था, तो इसके लिये काम की समय सारणी का ऐसा प्रबंध किया जाना चाहिए,जिससे यात्री सुविधायें बाधित न हो। घेराव प्रदर्शन में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरएन वर्मा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल,भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सभापति राजेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद,अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, महीप सिंह भुआल,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अय्यूब खान,प्रवक्ता नासिर खोखर, राजकुमार नारायणी,राजेश शर्मा व अन्य कांग्रेसी शामिल हुए।
Add A Comment