दुर्ग। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार साहू को जिला अस्पताल दुर्ग के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। उनकी यह पदस्थापना आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव मुकेश चौहान द्वारा जारी की गई है। डॉ. साहू के पास इसके पहले भी जिला अस्पताल के इस पद का प्रभार था। डॉ. साहू को जिला अस्पताल दुर्ग के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के पद का दोबारा प्रभार मिलने पर मंगलवार को जिला अस्पताल जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर,मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर, अस्पताल के मुख्य लिपिक जीपी उपाध्याय, एमएलटी रोशन सिंह एवं अन्य स्टॉफ ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।
Add A Comment