उतई । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला उतई के सभागार में बैठक में नगर पंचायत उतई के पार्षदद्वय सरस्वती नरेन्द्र साहू, सुरता सिंह गढ़े, संकुल प्राचार्य चन्द्रकिरण साहू, नोडल अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग आई.पी. नागदेव, विधायक प्रतिनिधि ओ.पी. चन्द्राकर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललित कुमार कुर्रे, कृति साहू, ओमेश्वरी साहू के आतिथ्य में संपन्न हुई। मेगा पालक शिक्षक बैठक का प्रारंभ संकुल प्राचार्य चन्द्रकिरण साहू के स्वागत भाषण एवं नोडल अधिकारी आई.पी.नागदेव के उद्बोधन से हुआ । इस बैठक के लिए शासन द्वारा निर्धारित 12 बिन्दुओं में से क्रमशः मेरा कोना पर संकुल समन्वयक हुनूराम साहू, छात्र दिनचर्या पर व्याख्याता रमेश बारले, बच्चों ने आज क्या सीखा पर प्रधान पाठक दुलारी चन्द्राकर, बच्चा बोलेगा बेझिझक पर व्याख्याता पी.एल. देवांगन, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पे चर्चा पर व्याख्याता एस. अग्रवाल, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना पर प्राचार्य चन्द्रकिरण साहू, बस्ता रहित शनिवार पर शिक्षक आरती भगत, विद्यार्थियों की आयु व कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण व पोषण की जानकारी पर शिक्षक डी.पी. टंडन, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र पर शिक्षक पोषण मारकण्डे, न्यौता भोज पर शिक्षक गोमेश्वरी साहू, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति व विभागीय योजनाओं की जानकारी पर शिक्षक पोषण मारकण्डे तथा विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा की जानकारी विषय पर व्याख्याता एल.आर. साहू ने सारगर्भित जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास, उचित व्यवहार एवं सर्वांगीण विकास हेतु अपना व्यवहार बच्चों के प्रति अनुकूल रखने अनुरोध किया । पालक एवं बच्चों की ओर से कु. सेजल साहू, दुर्गा रानी वर्मा, आशारानी वर्मा आदि ने अपने विचार रखे । इस बैठक में पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुनीता वर्मा, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों मुकेश्वरी साहू, रोहणी देवांगन, संजय बंजारे, मेघूराम मधुकर, नागेश्वर यादव, कुंदन बंजारे, बड़ी संख्या में पालकगण, प्रधान पाठक जी .एल. चेलक, कल्पना तारम, शिक्षक बिरेन्द्र कांवलिया, शारदा खेवार, पूर्व छात्र एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पोषण मारकण्डे एवं आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक सरोज बघेल ने किया।
Add A Comment