-पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों को पाठय सामग्री का वितरण कर बढ़ाया गया हौसला
दुर्ग। अधिवक्ता एवं माईनिंग मामलों के जानकार रहे स्व. विनोद चावड़ा के पुण्यतिथि पर गुरुवार को उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने उनके कार्यों को याद किया। इस अवसर पर स्व. श्री चावड़ा के परिजन व उनके शुभचिंतक पदमनाभपुर स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों को पाठय सामग्री का वितरण कर उन्हें अच्छी पढ़ाई लिखाई कर ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया, तत्पश्चात विद्यार्थियों को भोजन परोसा गया और स्वयं पारिवारिक सदस्यों ने विद्यार्थियों के संग भोजन ग्रहण कर स्व. श्री चावड़ा के कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर शासकीय नवीन प्राथमिक पाठशाला की प्रधान पाठक ममता साहू एवं मंजू राजपूत ने चावड़ा परिवार के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस आयोजन से निश्चित ही स्कूल के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और वे शिक्षा के क्षेत्र में शिखर को प्राप्त करेंगे। इस दौरान स्व. श्री चावड़ा के भाई दीपक चावड़ा, भावना चावड़ा, भरत चावड़ा, सोनिया चावड़ा अन्य पारिवारिक सदस्यों के अलावा उनके शुभचिंतक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Add A Comment