-स्वंत्रता दिवस पर केबिनेट मंत्री संग माँ के नाम किये पौधारोपण
दुर्ग। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने ध्वजारोहन कर सभी शुभकामनायें दी। 15 अगस्त पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। नाना नानी पार्क के सामने जॉगिंग ग्रुप, योगा मित्र मंडल, बैडमिंटन ग्रुप एवं मुस्कान फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस में पहुँचे विधायक श्री यादव का केशरिया कपड़े से पगड़ी बांधकर स्वागत किये। ध्वजारोहन कर सभी ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दिए। भारत माता के जयकारे लगाने के साथ ही देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दिए। दुर्ग प्रवास आए छ. ग. शासन के केबिनेट मंत्री केदार कश्यप के साथ सर्किट हाउस में ध्वजारोहन कर एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण कर 15 अगस्त के दिन को यादगार बनाये।
15 अगस्त के शुभ अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा की स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं उन सभी पुण्यात्माओं को नमन करता हूँ, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर किया। स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी प्रण लें कि देश की अखंडता, अक्षुणता और एकता को बनाये रखने में हम सभी अपनी सहभगिता दे। भारत सरकार नित नये विकास के आयाम स्थापित कर रही है। देश डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। देश के युवा आधुनिक तकनीक का समावेश से नवाचार माध्यमो से खेती किसानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल कर कई उपलब्धियां हासिल कर रहे है।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन, वन, सहकारिता, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप के सानिध्य में विधायक श्री यादव सम्मिलित हुए और शहीद परिवार के परिजनों को शॉल श्रीफल भेंट करने के पश्चात शासकीय सेवा में कार्यरत उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मान के दौरान उपस्थित रहे। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चे, परेड में शामिल एनसीसी व स्काउट के कैडेट्स का उत्साहवर्धन कर आगे बढ़ने प्रेरित किये।
Add A Comment