समाज के 74वें स्थापना दिवस पर लिया गया निर्णय
दुर्ग । छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर मोहलाई छातागढ़ में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर समाज ने अपना 74वां स्थापना दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्थापना दिवस पर समाज ने संस्थापक पदाधिकारी स्व. लक्ष्मण लाल यदु, स्व.नारायण रावत,स्व. तेजराम कृपाण यादव की आदमकद प्रतिमा की स्थापना का निर्णय लिया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज अध्यक्ष हर्ष यादव विशेष रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में दुर्ग जिला अध्यक्ष विजय यादव, दुर्ग नगर अध्यक्ष पवन यादव, ग्राम मोहलाई प्रमुख रामानंद यादव ने प्रदेश अध्यक्ष हर्ष यादव, यादव समाज के गहिरा गुरु राजेश यादव, योद्धा-नर्तन के उपाध्यक्ष हर्ष हिंद यादव, मोहलाई के पूर्व सरपंच भरत निषाद का पितांबरी गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दुर्ग नगर अध्यक्ष द्वारा समाज के वरिष्ठ दिवंगतों के प्रतिमा निर्माण के लिए 21 हजार रूपए सहयोग देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हर्ष यादव नें कहा कि वरिष्ठ दिवंगत समाजसेवियों का प्रतिमा हमें उनके द्वारा बताए समाज उत्थान के कार्यों की याद दिलाते रहेगी। समारोह में राधे यादव,गोवर्धन यादव,बाबूलाल यादव,ईश्वरी यादव,भुपेंद्र यादव, दीलिप यादव, रोमनाथ यादव,ललित यादव, विष्णु यादव,चैतराम यादव,छबिलाल यादव,सरिता यादव, करूणा यादव, गुड्डी यादव सुश्री राधा यादव,सोनिया यादव,गीता यादव, आशा यादव,अजय यादव, तामेश्वर यादव सहित जिलेभर से यादव समाज के लोग शामिल हुए।
Add A Comment