दुर्ग। आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिंचा द्वारा व्योवृद्ध शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जितेन्द्र साहू जी जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती प्रीति देवांगन जनपद सदस्य, ग्राम चींचा सरपंच श्रीमती कमला बाई डोंडे, आयुष चिकित्सक डॉ अशोक पंडित, डॉ तनुजा चंद्राकर, नेत्र सहायक डॉ धीवर जी, लैब सहायक शिखर पटेल, ट्रेनी डॉ आदिशी श्रीवास्तव, डॉ शालिनी साहू के साथ फार्मासिस्ट तिलक बंछोर, ऋषि धनगर द्वारा विशेष सेवाए दी गई।
शिविर प्रभारी डॉ सोनिया हिशिकर के साथ उनके औषधालय से सौरभ पाण्डेय और श्रीमती बूंदा बाई यादव एवम समस्त ग्रामीणजनो के योगदान से आज का स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ।
जिसमे पुरुष 45, महिला 59 कुल 104 मरीजों का वात, ब्लडप्रेशर, उदर, कर्ण, चर्म, नेत्र, स्वास के मरीजों को उचित उपचार किया गया। 6 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चिंहित कर बोरी अस्पताल भेजा गया। शिविर को सफल बनाने में
सभी के योगदान पर डॉ सोनिया हिशिकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Add A Comment