दुर्ग । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होनेे विभिन्न वार्डों का अवलोकन किया और चिकित्सकिय सुविधाओं की व्यवस्था देखी। उन्होने जिला ब्लड बैंक भी पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर रक्तदान के लिए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल के साथ शहर विधायक गजेंद्र यादव, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. हेमंत साहू, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, ब्लड बैंक प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, जीवनदीप समिति आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोनगांवकर, हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ. ओपी वर्मा, एमएलटी रोशन सिंह ठाकुर सहित अस्पताल के अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।
Add A Comment