दुर्ग । शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दुर्ग के लायन्स क्लब सुवर्णा के सौजन्य से शास प्राथमिक विद्यालय शक्तिनगर में किया गया। जिसमे शक्तिनगर प्राथमिक शाला के समस्त स्टाफ का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने अपने उदबोधन में शिक्षा को संस्कृति से जोड़कर अध्ययन अध्यापन करने शिक्षक गणों को प्रेरित किया। उपाध्यक्ष रानी ताम्रकार, डॉ चेतना ताम्रकार, डॉ ललित भुवाल, सी ए सी मधु वर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। शाला के प्रधान पाठक अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव व स्टाफ ने सभी अतिथियों का स्वनिर्मित इकोफ्रेंडली पुष्प गुच्छ से स्वागत किया व शिक्षक गणों के मांग पर लायन्स अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने विद्यार्थियों के लिये ग्रीन मेट भेंट करने सहमति जताई व आगे भी सहयोग करने वादा किया । सभी सामूहिक रूप से एक दूसरे को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दिए। विशेष अतिथि के रूप में अल्पना चंद्राकर, व संगवारी छतीसगढ़ न्यूज चैनल के उप सम्पादक उत्कर्ष श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुधा तिवारी ने किया ।
Add A Comment