दुर्ग। मॉर्निंग विजिट शहर विधायक गजेंद्र यादव उरला क्षेत्र के जयंती नगर पहुँचे और जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने उनके साथ वार्ड का भ्रमण किये। नागरिकों ने आवागमन में हो रही समस्या से निजात दिलाने वार्ड 16 के प्रमुख सड़क को सीमेंटीकरण कराने और नाली निर्माण की मांग किये। जिस पर विधायक श्री यादव ने विभाग अधिकारीयों को सड़क का सीमेंटीकरण करने जल्द ही प्राकलन तैयार करने निर्देश दिये।
जयंतीनगर पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव का वार्ड 16 की जनता ने स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये। वार्डवासियों के बीच बैठकर वार्ड के मुलभुत समस्याओं की जानकारी लिए इसके पश्चात भ्रमण किये। नागरिकों ने विधायक गजेंद्र यादव को प्रमुख सड़को का निरिक्षण कराकर बताये की जयंती नगर वार्ड नं. 16 में धरसा रोड से दुर्ग पब्लिक स्कूल एवं सभी गलियों के रोड की स्थितियां खराब है। इस रोड में प्रति दिन सैंकड़ो की संख्या में बच्चे रोज स्कूल आते जाते है सड़क पर कई जगह गड्डा होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कच्चा सड़क होने की वजह से आने जाने में स्कूली बच्चों एवं वार्ड वासियों को अवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का सीमेंटिकरण होने से आवागमन बेहतर हो सकेगा। साथ ही सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण भी आवश्यक है जिससे बारिश का पानी बाहर निकल सके। वार्ड के नागरिकों ने बच्चों के खेलने और बुजुर्गो के लिए टहलने के लिए एक गार्डन की मांग किये। विधायक श्री यादव ने वार्डवासियो की सभी मांग को पूरा करने आश्वासन दिये। इस दौरान वार्ड पार्षद खिलावन मटियारा, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, मनीष साहू, महिला मोर्चा से मौसमी ताम्रकार, रामग़ुलाल साहू सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।
Add A Comment