दुर्ग । गणेश उत्सव पर समाजसेवी हरिशंकर उजाला की स्मृति में गायत्री प्रज्ञापीठ शिव आश्रम पुलगांव चौक में चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता, बेस्ट आफ वेस्ट मॉडल प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के अलावा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार प्रतिभागियों को 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे गायत्री प्रज्ञापीठ शिव आश्रम पुलगांव में पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान किए जाएंगे। चित्रकला पोस्टर व बेस्ट आफ वेस्ट माडल प्रतियोगिता का हिस्सा बनने प्रतिभागियों को पंजीयन करवाना अनिवार्य है। वे 14 सितंबर तक अपना चित्रकला पोस्टर व मॉडल सांई मूर्ति एंड हैंडीक्राफ्ट पुलगांव चौक में जमा कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 11 सितंबर को शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता 2 वर्गों में आयोजित की गई है। अ वर्ग में 4 से 7 वर्ष तक के बच्चे स्वच्छता अभियान विषय पर और ब वर्ग में 8 से14 वर्ष के बच्चे मेरे सपनों का भारत विषय पर चित्रकला पोस्टर तैयार करेंगे। इसी प्रकार बेस्ट आफ वेस्ट माडल प्रतियोगिता में 4 से14 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभागी होंगे। उनके द्वारा पुरानी वस्तुओं से नई उपयोगी वस्तु का माडल तैयार किया जाएगा। उक्ताश्य की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक रघुनंदन उजाला ने बताया कि प्रतियोगता को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल है। फलस्वरूप प्रतियोगिता का हिस्सा बनने पंजीयन आने शुरु हो गए हैं। श्री उजाला ने बताया कि नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन 16 सितंबर को किया गया है। शिविर में दंत चिकित्सक तरंग कुमार जैन सेवा देंगे। शिविर का सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लाभ उठाया जा सकता है।
संबंधित खबरें
Add A Comment