दुर्ग। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ, इस्कॉन प्रचार केन्द्र दुर्ग द्वारा 11 सितंबर 2024 को श्री श्री राधारानी जी का जन्मोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस्कॉन दुर्ग के प्रभारी अनंत श्याम दास द्वारा श्री राधारानी विशेष कथा भक्तों को श्रवन एवं श्री राधारानी जी को 56 भोग अर्पण किये गये। कार्यक्रम के दौरान भव्य हरिनाम संकीतर्न, महाअभिषेक, महाआरती एवं महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में लगभग 500 भक्त सम्मिलित हुए। भक्त कीर्तनानंद प्रभु, सत्ययुग प्रभु, लवकुश प्रभु, अखिलआत्मा प्रभु , राज प्रभु, राधेश्याम प्रभु, हरष प्रभु ,राजेश प्र रोहिनीतनय प्रभु, नेहरू प्रभु, त्रिलोकनाथ प्रभु, गुमान प्रभू, आयुष प्रभु एवं अन्य भक्तों के सहयोग से कार्यक्रम को संपन्न कराया।
Add A Comment