शिवनाथ के पुराने पुल से उतरा पानी,आवागमन सभी मार्गों पर पुन: बहाल
दुर्ग । दुर्ग जिला समेत अन्य जिलों में पिछले दो दिन पहले हुए बारिश और बैराजों से छोड़े गए 2 लाख क्यूसेक पानी से बुधवार को दिनभर रौद्र रूप धरा रहा शिवनाथ नदी गुरुवार को शांत हो गया। रात से ही शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से कम होना शुरु हो गया है। जिससे बाढ़ प्रभावित शिवनाथ नदी के तटवर्ती इलाकों के ग्रामीणों ने राहत की सांसें ली है। वहीं बाढ़ से और भी हालात बिगडऩे की संभावनाओं से चिंतित जिला प्रशासन और नगर निगम को भी चैन मिला है। शिवनाथ नदी का जलस्तर कम होने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों की दिनचर्या फिर सामान्य हो गई है। सभी मार्गों पर पहले की तरह फिर आवागमन बहाल हो गई। दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग पर स्थित शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर बुधवार को करीब 10 फीट ऊपर चलने वाला पानी गुरुवार को घट कर पुल से तकरीबन दो फीट नीचे आ गया है। इसके अलावा महमरा एनीकेट के ऊपर से 16 फीट ऊपर गुजरने वाले पानी की रफ्तार में भी गिरावट आई है। महमरा एनीकेट से अब करीब 10 फीट ऊपर ही पानी चल रहा है। शिवनाथ नदी के जलस्तर की यही स्थिति रही तो जल्द ही बाढ़ प्रभावित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सब कुछ सामान्य हो जाएगा। बता दें कि शिवनाथ नदी के रौद्र रूप धरने से बुधवार को शिवनाथ नदी के तटवर्ती इलाकों के अलावा आपास के शहरी क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए थे। जिसका जनमानस में व्यापक असर रहा। बाढ़ का पानी लोगों के लिए दिनभर मुसीबत का सबब बना रहा।
Add A Comment